
एक विशु है। मेरा प्यारा सा दोस्त बात करता है तोह बात कम लड़ाई जयादा करता है। यही कोई एक साल पहले मेरी मुलाकात उससे हुई,,,लखनऊ के एक साथी ने मुझे उसके बारे में बताया,,,जब पहली बार मिली तोह जीवन की सारी गलत फेहमी दूर हो गयी,, घर के एक सोफे तक उसका जीवन सीमित है। 12 साल की उम्र में केवल 3 फीट लम्बाई। शरीर इतना नाजुक की गोद में उठाते ही उसकी हड्डी टूट जाती है,, लेकिन इस बच्चे में ऐसा खास क्या था जो मुझे बहुत कुछ सिखा गया,,वोह था उसके जीने का जज्बा,,,उसकी हार बात गहरी और सच्ची होती है,,, मुझे उससे अजीब सा लगाव हो गया,, कुछ दिन बात हुई उसकी खवाइश थी सलमान से मिलने की वोह भी पूरी हो गयी,,लेकिन इस सबके बीच एक बात अजीब लगी,,उसकी जो बाते मुझे जीवन का आइना दिखाती है,,,लोगो लो उसमे मनोरंजन नज़र आया सलमान के साथ एक कंपनी के मालिक ने कहा इसे बिग बॉस में ले लेते है ,,,,खूब टीआरपी बढ़ेगी,,,,वोह मनोरंजन नहीं है,,उसकी मासूम बाते वोह नहीं समझ सके वोह हरदम मुस्कुराता है,,, अपने हर गम को भूल कर इसलिए नहीं की वोह मनोरंजन का एक माध्यम है,,,,यहाँ मई यह बता दू की उसको ओस्टो जेनिसिस बीमारी है,,,जिसका कोई इलाज नहीं,,,वोह अपने हौसलों से लाचार नहीं